फोटो संख्या 14- पुलिस के गिरफ्त में तस्कर व शराबी. प्रतिनिधि, लखीसराय जिला उत्पाद पुलिस द्वारा शुक्रवार की शाम से शनिवार तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में की गयी छापेमारी व धर-पकड़ के दौरान नौ शराबी व चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 235 लीटर देसी शराब और एक बाइक जब्त की गयी है. जब्त देसी शराब में 210 लीटर देसी शराब लावारिस अवस्था में फेंकी मिली है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के चानन थाना क्षेत्र के सिमरातरी कोड़ासी में छापेमारी के दौरान पुलिस की भनक पाकर तस्कर भाग गया. जबकि झाड़ी में से 210 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. वहीं जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के गंगटिया घाट के पास से बाइक द्वारा 15 लीटर देसी शराब ले जा रहे बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के बतसपुर निवासी कैलाश साव के पुत्र शराब तस्कर संजीत कुमार एवं इसी के गांव के दुखी यादव के पुत्र शराब तस्कर बहादुर कुमार को गिरफ्तार कर शराब और बाइक जब्त कर ली गयी. जबकि जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र मुख्यालय बाजार से सूर्यगढ़ा, चकमसकन वार्ड तीन के निवासी मो बोहाब के पुत्र अवैध शराब कारोबारी मो नेशार को 750 एमएल विदेशी शराब के साथ एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा ग्रामवासी स्व कृष्ण मलिक के पुत्र अवैध शराब कारोबारी मिट्टू कुमार को 360 एमएल विदेशी शराब ले जाते पकड़ा गया है. इधर, जिले के कवैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास से टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर निवासी शंकर सिंह के पुत्र करेली सिंह को शराब के नशे में पकड़ा गया है. यह दूसरी बार शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया है. जबकि उसी जगह से कवैया थाना क्षेत्र के लाल पहाड़ी निवासी बालेश्वर साव के पुत्र राकेश कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया है. इसी तरह जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर के पास से किरणपुर वार्ड सात के बटूकेश्वर ठाकुर के पुत्र दिव्यानंद कुमार, किरणपुर वार्ड 11 के जगदीश शर्मा के पुत्र अजय कुमार एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा नया टोला, वार्ड छह के विजय साव के पुत्र अरुण कुमार और नशे की हालत में पकड़ा गया है. उधर, जिले के हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर गांव से मोहद्दीनगर वार्ड तीन के निवासी अशरफी महतो के पुत्र प्रवेश कुमार, सिंहपुर मुसहरी के खोपड़ी मांझी के पुत्र विपिन मांझी, नेपाली मांझी के पुत्र शंभू मांझी तीनों को नशे की हालत में पकड़ा गया है. इसी तरह हलसी थाना क्षेत्र के ही स्टेट हाईवे कैंदी पर ककरौरी गांव के लखिंदर राम के पुत्र चंदन कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. इन सभी के विरुद्ध अलग-अलग मामले में उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच व न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है