लखीसराय. गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक की गयी विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई के दौरान तस्कर व कई शराबियों को पकड़ने में सफलता मिली है. जहां 15 शराबी धराये हैं, वहीं बाइक से देसी शराब ले जा रहा एक तस्कर पकड़ा गया. जबकि 27 लीटर विदेशी शराब लावारिस अवस्था में बरामद की गयी है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के अमहरा थाना क्षेत्र के मोरमा के पास से बाइक से डेढ़ लीटर देसी शराब ले जा रहे मोरमा गांव के राजकुमार मांझी के पुत्र शराब तस्कर मिथुन कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. शराब एवं बाइक जब्त कर ली गयी है. इधर, टाउन थाना क्षेत्र के पटना रेलवे लाइन के निकट बाईपास पुल के नीचे शराब तस्कर द्वारा झाड़ी में छिपायी गयी 27 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. दूसरी ओर 15 शराबी भी पकड़े गये हैं, जिसमें कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड से आदर्श नगर नया बाजार वार्ड नंबर 23 के महादेव केवट के पुत्र मकेश्वर केवट एवं जिले के कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गुमटी के पास से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा निवासी स्व युगल राम के पुत्र इंद्रदेव राम को नशे की हालत में दूसरी बार पकड़ा गया है. वहीं अन्य शराबियों में टाउन थाना क्षेत्र के नया टोला लखीसराय से संतर मोहल्ला वार्ड 13 के स्व कृष्णनंदन साहनी के पुत्र प्रकाश सहनी, नया टोला वार्ड 12 के प्रमोद ठाकुर के पुत्र डबलू ठाकुर, इसी मोहल्ले के मुन्ना विश्वकर्मा के पुत्र शिवम कुमार, छोटी दरगाह वार्ड 11 के मो कलीम के पुत्र मो अरमान खान एवं इसी के मोहल्ले के मो हुसैन कुरैशी के पुत्र मो सरफराज कुरैशी, जिले के कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गुमटी के पास से घोसपुर वार्ड नंब के सुलेंद्र पासवान के पुत्र महंगू पासवान, उरैन वार्ड नंबर 10 के कलेजन मांझी के पुत्र दालचंद्र मांझी, शेखपुरा जिले के सिरारी वार्ड एक के जालिम मांझी का पुत्र छोटू मांझी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह कजरा थाना क्षेत्र के कजरा मदनपुर के पास से मदनपुर वार्ड दो के मो शमशेर के पुत्र मो जमशेर एवं टाउन थाना क्षेत्र के झरझरिया पुल के पास से कवैया थाना क्षेत्र के जयनगर लाल पहाड़ी संजय साव के पुत्र आशीष कुमार एवं नया टोला मकुना के हरिनंदन साव के पुत्र प्रीतम कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. इसी तरह अमहरा थाना क्षेत्र के मोरमा के पास से मोरमा वार्ड चार निवासी राजेंद्र मांझी के पुत्र ईश्वर कुमार एवं इसी के गांव के रामविलास साव के पुत्र सचिन कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है