लखीसराय. प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी अभियान को सफलीभूत करने में लगा उत्पाद विभाग लगातार दंडात्मक कार्रवाई में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में बुधवार के शाम से गुरुवार तक चलाये गये धरपकड़ अभियान के दौरान उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बंड़ौल गांव में छापामारी के दौरान शराब कारोबारी पिता पुत्र में से स्व रघुनाथ राम के पुत्र पिता नागेश्वर राम को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इसका पुत्र निवास कुमार भागने में सफल रहा. इसके पास से 17. 610 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. उधर, दूसरी तरफ जिले के बीरूपुर थाना क्षेत्र के फादिल मोड़ के पास से जींद जिले के संजय कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के ज्वास गांव के पास हरोहर नदी के किनारे से लावारिस अवस्था में 120 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद हुआ है. दोनों पिता पुत्र के विरूद्ध शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार पिता को नशे की हालत में पकड़े गये संजय कुमार के साथ मेडिकल जांच कराकर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है