पुलिस को देख शराब तस्कर बाइक छोड़कर हुआ फरार

बाइक के साथ 30 बोतल विदेशी शराब हुआ बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:02 PM
an image

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के लखीसराय-जमुई पथ में शर्मा तेतरहाट के बीच बीटीएस ईंट भट्ठा के निकट नहर के पास दिवा गश्ती दल ने एक बाइक से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि इस दौरान पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आते देखकर शराब तस्कर बाइक पर बैग में रखा शराब छोड़कर फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंचे एसआइ कुंदन कुमार ने जब बाइक में रखा विदेशी शराब की जांच पड़ताल की तो उसमें रॉयल स्टैग 750 एमएल की आठ बोतल एवं 375 एमएल की 22 बोतल विदेशी शराब बरामद पाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि शराब के साथ जब्त स्प्लेंडर बाइक मलिक के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही गिरफ्तारी भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version