शराब तस्कर को पांच वर्ष कारावास की सजा

शराब तस्कर को पांच वर्ष कारावास की सजा

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 6:31 PM

लखीसराय. जिला व्यवहार न्यायालय स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह विशेष उत्पाद न्यायाधीश प्रथम ओम प्रकाश के न्यायालय द्वारा सोमवार को अवैध शराब कारोबार से जुड़े मामले में एक अहम फैसला सुनाते हुए अभियुक्त को एक लाख जुर्माना के साथ साथ पांच साल कारावास की सजा सुनायी गयी है. जुर्माना अदा नहीं करने पर तीन साल अतिरिक्त सजा की बात पारित आदेश में कहा गया है. उक्त आदेश लखीसराय थाना कांड संख्या 163 /20 में न्यायालय में विचारण के उपरांत सभी धाराओं में दोषी पाते हुए सुनाया गया है. दोषी लखीसराय थाना क्षेत्र के धर्मरायचक निवासी सौदागर मिस्त्री का पुत्र पंकज कुमार है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधिवक्ता अनंत कुमार ने बताया कि 09 मार्च 2020 को गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय बाइपास रोड के समीप रेलवे झिंझरिया पुल के समीप से पंकज कुमार को आठ लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया था. बिहार संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज करते हुए पंकज कुमार को जेल भेजा गया था. मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष से अधिवक्ता मो. रजा आलम अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक कृष्णा चौधरी व उत्पाद अधिवक्ता अनंत कुमार बहस पैरवी में हिस्सा ले रहे थे.

एक तस्कर सहित सात शराबी गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक शराब तस्कर सहित सात शराबियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्कर के पास से 30 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव से वार्ड नंबर 12 निवासी स्व. सुरेश चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र चौधरी को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हलसी थाना क्षेत्र के मानपुर से वार्ड नंबर 15 निवासी स्व. सहदेव मंडल के पुत्र जहुरी मंडल, टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला से धर्मरायचक वार्ड नंबर छह निवासी स्व. कपिल राम के पुत्र अर्जुन कुमार, छोटी दुर्गा स्थान पुरानी बाजार वार्ड नंबर 14 निवासी स्व. लोकनाथ शर्मा के पुत्र गोपाल शर्मा, बन्नूबगीचा बियर चौक से कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दालपट्टी वार्ड नंबर 27 निवासी दिलीप राम के पुत्र नीरज कुमार,उसी मुहल्ले के स्व. शंभु प्रसाद विश्वकर्मा के पुत्र विजय विश्वकर्मा एवं चानन थाना क्षेत्र के तितायचक वार्ड नंबर 10 निवासी शंकर मोदी के पुत्र सुजीत कुमार मोदी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें अर्जुन कुमार को दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version