Lakhisarai News :10 लीटर देसी शराब जब्त, तस्कर व चार शराबी गिरफ्तार

जमुई जिले के दो शराबी भी थे शामिल

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 9:43 PM

लखीसराय.

नशा उन्मूलन अभियान के तहत उत्पाद विभाग द्वारा लगातार घर-पकड़ व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को 10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर व चार शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के कुरौता गांव के मुसहरी से स्व छोटू मांझी के पुत्र शराब तस्कर चंद्र मांझी को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि चानन थाना क्षेत्र के बसुआचक से महेंद्र मोदी के पुत्र सुनील कुमार, कुंदर डैम के पास से जमुई जिले के मंझवे ग्रामवासी स्व काशी मंडल के पुत्र रंजय मंडल, स्व सुखरू राम के पुत्र विद्यार्थी कुमार के अलावा चानन थाना क्षेत्र के कुंदर ग्रामवासी मदन राम के पुत्र गौतम राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. मेडिकल जांच के उपरांत उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

मारपीट मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा.

स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट मामले को लेकर सैदपुर निवासी गणेश साव की पत्नी सलीना देवी द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 214/24 के तहत विष्णु देव राम के चार पुत्र दिलखुश कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार एवं सूरज कुमार के अलावे विष्णु देव राम की पत्नी मंजू देवी, साजिव राम की पत्नी संजू देवी, राजीव कुमार की पत्नी बीना देवी एवं विष्णु देव राम की पुत्री विराज कुमारी को नामजद किया गया है. उक्त लोगों पर हरवे हथियार से लैस होकर शिकायतकर्ता के घर में घुसकर मारपीट करने एवं अटैची में रखे पांच भर जेवरात लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया गया है. घटना 19 जून रात नौ बजे की बतायी गयी.

———–अवैध रूप से बालू लोड ट्रैक्टर जब्तसूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के जकरपुरा तीन मुहानी के समीप पुलिस ने एक अवैध लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. मामले को लेकर एसआई रंजीत कुमार के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 212/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version