हर हाल में शराब तस्करों की हो गिरफ्तारी

हर हाल में शराब तस्करों की हो गिरफ्तारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:44 PM

हलसी/रामगढ़ चौक. एसडीपीओ शिवम कुमार ने मंगलवार की संध्या में हलसी व रामगढ़ चौक थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की भी जांच पड़ताल की. साथ ही उन्होंने हत्या, संगीन अपराध, गुंडा पंजी, फरारी पंजी, हाजत पंजी, सीडी पार्ट वन, टू, थ्री, खतियान आदि संबंधित मामलों के अनुसंधान में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पुलिसकर्मियों से रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएसपी ने शराब मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने अपराध और अनुसंधान से जुड़े हर मामले की समीक्षा की. डीएसपी ने क्राइम कंट्रोल पर पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया. साथ ही थाने में वर्षों से लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटारा करने की बात कही गयी. मौके पर हलसी थाना में थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई राजेश कुमार, एसआई सुजान अली, एसआई सौरभ सुमन, एसआई अमृता कुमारी, एसआई रंजीत रंजन, पीएसआई अमित कुमार, रोहित कुमार, एएसआई हरिशंकर कुमार, पीटीसी वीरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं चौकीदार मौजूद थे. वहीं रामगढ़ चौक थाना में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version