मोटा अनाज के उत्पादन करने वाले किसानों की सूची तैयार
मोटा अनाज के उत्पादन करने वाले किसानों की सूची तैयार
लखीसराय. मोटा अनाज के उत्पादन को लेकर कृषि विभाग द्वारा बीच का वितरण के लिए सभी पंचायत में किसानों की संख्या का सूची तैयार की है. सभी किसान को कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के द्वारा किसानों का आवेदन ऑनलाइन कराया जा रहा है. किसानों के आवेदन ऑनलाइन किये जाने के बाद आवेदन के अनुसार ही मोटा अनाज उत्पादन के लिए बीज का लक्ष्य रखा जायेगा. बीज के लक्ष्य को वरीय पदाधिकारी पटना को भेजा जायेगा. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि मोटा अनाज के उत्पादन को लेकर मकई बाजरा के अलावे अन्य मोटा अनाज का बीज मंगवाने के लिए किसानों का टारगेट लक्ष्य रखा गया है. जिसके अनुसार ही बीच की मांग की जायेगी. इसके बाद किसानों के बीच अनुदान की राशि पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरी चादर के बीज का वितरण किया जा रहा है. किसानों के बीच हरी चादर को लगाने के लिए ढैंचा का वितरण मुफ्त में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है