बाढ़ के पानी में डूबने से पशुपालक की मौत

पिपरिया थाना क्षेत्र के दरिया बहियार में पशुपालक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:08 PM

सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना क्षेत्र के दरिया बहियार में पशुपालक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. मृतक की पहचान पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर वार्ड संख्या दो निवासी स्वर्गीय महेंद्र शर्मा के 39 वर्षीय पुत्र छोटेलाल शर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने शव का सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया है.

कैसे हुई घटना

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पशुपालक छोटेलाल शर्मा बुधवार 14 अगस्त की सुबह सात बजे पशुचारा लाने दरिया बहियार जा रहा था. रास्ते पर बाढ़ का पानी होने की वजह से पशुपालक असंतुलित होकर गड्ढे में चला गया और पानी में डूब गया. ग्रामीणों द्वारा जब तक उसे पानी से निकाला जाता पशुपालक छोटेलाल शर्मा की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर पिपरिया थानाध्यक्ष शंभू कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ रामचंद्रपुर गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पशुपालक बहुत ही निर्धन परिवार से ताल्लुक रखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version