लहसोरवा में करंट लगने से पशुपालक की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के लहसोरवा गांव में एक पशुपालक की मौत करंट लगने से हो गयी.
पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के लहसोरवा गांव में एक पशुपालक की मौत करंट लगने से हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय किशुन यादव का पुत्र छेदी यादव शनिवार की संध्या अपने पशु को चरा कर लौट रहे थे, तभी घर से कुछ दूरी पर लगे एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास एक टूटे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने से उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. उनके मौत के बाद परिवार के बीच कोहराम मच गया. परिजनों के चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया. इधर, घटना की सूचना स्थानीय पीरीबाजार थाना को दी गयी. सूचना पर एसआई उमेश कुमार एवं सुबोध चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को ढांढ़स बढ़ाया एवं हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया है.
ट्रांसफॉर्मर के पोल में रगड़ के दौरान करंट लगने से भैंस की मौत
चानन. थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव निवासी बाल्मिकी पासवान की एक दुधारू भैंस की मौत बिजली के करंट लगने से हो गयी. जानकारी के मुताबिक बारिश होने के कारण भैंस घर की ओर जा रही थी कि अचानक सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर के पोल में रगड़ करने लगी. जिससे बिजली की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद वाल्मीकि पासवान के परिजन वहां से भैंस को हटाने के लिए तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि जब तक मुखिया घटनास्थल पर पहुंच नहीं जाते तब तक भैंस के शव को नहीं हटाया जायेगा. बाद में ग्रामीणों ने उसे बहुत समझाया बुझाया. तब जाकर मरे हुए भैंस को हटाया गया. वहीं कहा गया कि इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि अभी तक कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है