स्थानीय कलाकारों हुनर दिखाने का मिलेगा अवसर : डीएम
बिहार दिवस पर जिले में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों होगा आयोजन

लखीसराय. बिहार दिवस को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि बिहार दिवस के अवसर पर लखीसराय में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस 22 से 24 मार्च तक जिले में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है और इसे लेकर जिले के कला और संस्कृति विभाग ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की हैं. डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि इस वर्ष के समारोह में स्थानीय कलाकारों को अपने हुनर को प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी कलाकार, जो इस विशेष अवसर पर अपने कला प्रदर्शन में रुचि रखते हैं, वे अपनी विस्तृत जानकारी के साथ आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन में कलाकार को अपना बायोडाटा, अनुभव का विवरण तथा अपने कार्यों के नमूने प्रस्तुत करने होंगे, ताकि उनकी प्रतिभा का आकलन किया जा सके. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च निर्धारित की गयी है. इसके अतिरिक्त जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि वैसे कलाकार, जिन्होंने अपनी कला एवं योगदान से लखीसराय को गौरवान्वित किया है, उन्हें ‘लखीसराय गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान उन लोगों को प्रदान किया जायेगा जो अपनी विधा में लंबे समय से सक्रिय हैं और जिनका व्यापक प्रदर्शन अनुभव है. ऐसे कलाकार व व्यक्तित्व अपने विस्तृत बायोडाटा और अनुभव विवरण के साथ आवेदन कर सकते हैं. जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक कलाकारों से अपील की है कि वे 18 मार्च तक अपना आवेदन जमा करें, ताकि चयन प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके. बिहार दिवस का यह उत्सव लखीसराय जिले के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें कला प्रेमियों, नागरिकों और प्रशासन की भागीदारी से एक भव्य आयोजन देखने को मिलेगा. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है