राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थानीय टीम अलग-अलग जिले के लिए रवाना
विभिन्न जिलों में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सोमवार को जिले की कुल सात टीम मधेपुरा, बेतिया, भागलपुर एवं किशनगंज के लिए रवाना हुई.
लखीसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सोमवार को जिले की कुल सात टीम मधेपुरा, बेतिया, भागलपुर एवं किशनगंज के लिए रवाना हुई. गांधी मैदान परिसर स्थित खेल भवन से जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन के अनुपस्थिति में शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार एवं नीरज कुमार निराला ने सामूहिक रूप से सातों टीम को बारी-बारी से हरी झंडी दिखाकर उनके संबंधित जिला के लिए रवाना किया. खेल भवन कर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि अंडर-17 बालक वर्ग कबड्डी टीम मधेपुरा अंडर-19 टीम बेतिया, कराटे टीम भागलपुर एवं बालक वर्ग शतरंज टीम अंडर-14, 17 एवं 19 किशनगंज में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. जिन्हें सोमवार को मैनेजर व कोच के साथ रवाना किया गया है. कराटे को छोड़कर सभी टीम में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त खिलाड़ी को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है