विभिन्न मांगों को ले लोक क्रांति नुक्कड़ सभा का किया आयोजन

आवाज-ए-सिरीश शांडिल्य के बैनर तले राष्ट्रहित व लोकहित से जुड़े कई प्रमुख व ज्वलंत मांगों को लेकर लोक क्रांति नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:29 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार स्थित पटेल चौक पर रविवार को आवाज-ए-सिरीश शांडिल्य के बैनर तले राष्ट्रहित व लोकहित से जुड़े कई प्रमुख व ज्वलंत मांगों को लेकर लोक क्रांति नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम में आवाज शांडिल्य के संस्थापक सिरीश कुमार शांडिल्य के अलावा जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार सिंह, राकेश पटेल पंडित, पवन मिश्रा, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार यादव, अधिवक्ता चंदन कुमार यादव आदि मौजूद थे. लोक क्रांति नुक्कड़ सभा को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए आवाज-ए-सिरीश शांडिल्य के संस्थापक सह अध्यक्ष एडवोकेट सिरीश कुमार शांडिल्य ने कहा कि अपने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आवाज-ए-सिरीश शांडिल्य सभी धर्म और जाति के आर्थिक-पिछड़ों, शोषितों व वंचितों के हित व अधिकार से संबंधित मांग के साथ-साथ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम व पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने, शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार गारंटी कानून बनाने, समान शिक्षा एवं समान स्वास्थ्य प्रणाली को लागू करने, पूंजी सुधार अधिनियम बनाने, ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) को लागू करने, बंद की गयी नन-बैंकिंग कंपनी के 42 करोड़ जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता के जमाधन को वापस करने, स्कूल एवं कॉलेज के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा एवं सैन्य शिक्षा को शामिल करने, हिंदी एवं स्थानीय भाषा को न्यायपालिका व राजकाज की भाषा बनाने, ब्रिटिश शासनकाल में बनाये गये सभी कानूनों का भारतीय करण करने, एससी-एसटी एक्ट की भांति ही ओबीसी/सामान्य एक्ट बनाने, चुनाव में उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर स्नातक डिग्री को अनिवार्य करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, किसान सुरक्षा अधिनियम बनाने, पर्यावरण-प्रदूषण के साथ-साथ बढ़ती हुई बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने तथा बिहार में लागू अदूरदर्शी शराबबंदी कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रही है. मौके पर शांडिल्य सहित अन्य लोगों ने भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version