लोकसभा चुनाव आज, सुबह सात बजे से मतदान शुरू

जिले के दोनों विधानसभा सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा में लोकसभा चुनाव सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:02 PM

प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले के दोनों विधानसभा सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा में लोकसभा चुनाव सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू होना है. मतदान को लेकर डीएम रजनीकांत ने सभी मतदाताओं को निमंत्रण पत्र भेजा है. डीएम ने मतदाताओं को भेजे गये शुभ मतदान आमंत्रण पत्र में लिखा है कि प्रिय मतदाता, लोकतंत्र के महापर्व में आपको आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है. लोकसभा आम निर्वाचन में लखीसराय जिला अंतर्गत 13 मई 2024 मतदान का महापर्व आयोजित है. आपसे अनुरोध है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान केंद्र में परिवार सहित सभी मतदाता के साथ सम्मिलित होकर 13 मई 2024 को मतदान करें व अड़ोस-पड़ोस के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है. लखीसराय जिले में अबकी बार शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को पूर्व से ही मतदान पर्ची बीएलओ द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं सभी मतदान केंद्र पर शाम पांच बजे तक रविवार को मतदान कर्मी व सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये हैं. सोमवार की सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो जायेगा. लखीसराय विधानसभा में सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जायेगा. वहीं सूर्यगढ़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 119 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे व अन्य 230 मतदान केंद्र पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान कराया जायेगा. मतदान के लिए मोबाइल फोन से भी लोगों को किया जा रहा प्रेरित. बता दें कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा यूथ आइकॉन मैथिली ठाकुर की आवाज में मतदाताओं के मोबाइल पर फोन किया जा रहा है. इसमें मतदाताओं को 13 मई को अपने घरों से निकल कर मतदान करने व अपने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने की बात कही जा रही है. जिला प्रशासन प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए कर रहे प्रेरित. जहां डीएम के द्वारा आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को भेजने व निर्वाचन आयोग के द्वारा मोबाइल के माध्यम से लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा प्रचार वाहन से भी मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version