लखीसराय संग्रहालय में देखो व जवाब दो प्रतियोगिता संपन्न
लखीसराय संग्रहालय में देखो व जवाब दो प्रतियोगिता संपन्न
लखीसराय. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर लखीसराय संग्रहालय में शनिवार से साप्ताहिक प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया. जिसके दूसरे दिन रविवार को ‘देखो और जवाब दो’ विषय पर शहर के दर्जनों सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी. इससे पूर्व आगत आगंतुकों शिक्षक/शिक्षिकाओं, अभिभावकों का संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव के द्वारा स्वागत किया गया. मौके पर डॉ यादव ने लोगों का उत्साह देखते हुए प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि संग्रहालय आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा. वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा के वरीय शिक्षक डॉ मनोज कुमार चौधरी ने प्रतिभागियों को ऐतिहासिक विरासतों को जानने के लिए संग्रहालय के प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय बालगुदर के विज्ञान की शिक्षिका रश्मि प्रभा द्वारा ‘संग्रहालय देखो और जवाब दो’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चों से प्रश्न पूछकर उसका जवाब की प्रस्तुति ली. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक संजय कुमार के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए संगीत की प्रस्तुति दी. मौके पर कुमार गौरव, रौशन कुमार, प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल के निदेशक रंजन कुमार, मधुसूदन प्रसाद, संग्रहालय के कर्मी रवि राज, राजेश कुमार पंडित, राजेंद्र यादव, सादिक आलम, मो नसरुल्लाह, अमित कुमार, राहुल कुमार, पप्पू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है