दाल व्यवसायी के मुंशी से पांच लाख 40 हजार रुपये की लूट
पांच लाख 40 हजार रुपये की लूट
रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नदियावां-सिसमा के बीच की घटना मौके पर पहुंच पुलिस मामले की कर रही जांच दोबाइकों पर सवार चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, लखीसराय शहर के कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड निवासी एक दाल व्यवसायी के मुंशी से पांच लाख 40 हजार रुपये की लूटे जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय के पचना रोड निवासी ओम प्रकाश साह के मुंशी अरुण कुमार एवं उसका साथी विनोद साव शेखपुरा से राशि कलेक्शन कर लखीसराय आ रहा था. इसी बीच पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार चार से पांच अपराधियों के द्वारा सिसमा व नदियामां के बीच एक पुलिया के समीप बाइक सवार मुंशी अरुण कुमार को रोक पिस्टल का भय दिखा उसके पास मौजूद कलेक्शन की राशि पांच लाख 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस को सूचना दिये जाने पर रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड निवासी ओम प्रकाश साह का मुंशी अरुण कुमार अपने साथी विनोद साह के साथ शेखपुरा से लखीसराय आ रहा था. जिससे पांच लाख रुपये लूटे जाने की सूचना है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. ————————————————————————- आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट घटना में एक पक्ष से तीन लोग घायल सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती प्रतिनिधि, हलसी प्रखंड के संढा गांव में सोमवार को दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं होने के बाद मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से थाना क्षेत्र के संढा गांव निवासी कारू तांती के 36 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र तांती, कारू तांती के पत्नी मनमा देवी एवं शंकर तांती के पुत्र सुनील कुमार घायल हो गये. घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया. जहां अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. वही धर्मेंद्र तांती ने बताया कि उनके मोबाइल पर गोरेलाल तांती के पुत्र रविंद्र तांती ने फोन किया तो वह फोन उठाया तो गाली गलौज करने लगा तो मैंने फोन काट दिया. कुछ देर बाद नौरंगी तांती के पुत्र गोरेलाल तांती, गोरेलाल तांती के पुत्र महेश तांती ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा खोला तो मारपीट करने लगा. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संबंध में जानकारी देते हुए हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है