9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय मां भगवती मंदिर शिखर कलश पूजन महोत्सव शुरू

क्षेत्र अंतर्गत मां भगवती मंदिर प्रांगण अभयपुर में सोमवार से पांच दिवसीय मां भगवती मंदिर शिखर कलश पूजन महोत्सव कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गयी.

पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत मां भगवती मंदिर प्रांगण अभयपुर में सोमवार से पांच दिवसीय मां भगवती मंदिर शिखर कलश पूजन महोत्सव कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गयी. घोड़े,रथ, दर्जनों डीजे व बैंड बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में 501 से अधिक कन्याएं सिर पर कलश लेकर मां भगवती मंदिर से यात्रा शुरू कर पूरे अभयपुर गांव, अभयपुर रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा स्थान होते हुए भगवती स्थान के प्रांगण पहुंची, जहां कन्या को कथावाचिका सत्यर्चा जी द्वारा कन्या को भोजन परोसा गया. आठ किलोमीटर की पैदल शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. जगह-जगह पर शोभा यात्रा के स्वागत के लिए नींबू पानी तथा फलाहार की व्यवस्था की गयी थी. वहीं भव्य कलश शोभायात्रा में रथ पर श्रीराम, लक्ष्मण, सीता के साथ पवन पुत्र हनुमान जी तथा दूसरे रथ पर महादेव के साथ गौरा विराजमन थे. शोभायात्रा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय में हो गया. वहीं सोमवार संध्या में डोली शर्मा (गया) एवं पंकज सुमन (पटना) द्वारा भक्ति संगीतमय कार्यक्रम तथा सीमा शाहा एंड ग्रुप द्वारा झांकी व नृत्य पेश किया जायेगा. कार्यक्रम में एंकर के रूप में जानी मानी मॉडल व एंकर संगीता सिंह भी शिरकत करेंगी. वहीं मंगलवार को प्रातः शतचंडी पाठ दोपहर में साध्वी सत्यार्चा जी द्वारा अध्यात्मिक प्रवचन शुरू होगा, जिसका समापन गुरुवार को होगा. संध्या कार्यक्रम में मशूहर क्रिकेट कॉमेंटेटर, एंकर व मिमिकरी कलाकार पीएन शेखर जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. वहीं ब्यूटी पांडेय (बोकारो) एवं अनिल आनंद (बांका) द्वारा भक्ति जागरण पेश किया जायेगा. झांकी गुड्डू नंदिनी एवं ग्रुप पूर्णिया द्वारा पेश किया जायेगा.

प्रशासनिक व्यवस्था दिखी नदारद

महोत्सव में प्रशासनिक व्यवस्था नदारद दिखी. प्रशासन से स्वीकृति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी नियुक्ति एवं स्थानीय प्रशासन को सूचित करने के बावजूद प्रशासन व्यवस्था के नाम पर महज सिर्फ पांच चौकीदार तैनात थे. शोभायात्रा में प्रशासन की मौजूदगी नहीं होना एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है.

श्री हनुमंत प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली कलश शोभायात्रा

लखीसराय. सदर प्रखंड के साबिकपुर पंचायत के राम टोला में अखंड रामधुन, श्री हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा एवं कुप विवाह के लिए सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में सैकड़ों सिर पर कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया, इस दौरान श्रद्धालु ढोल-नगाड़े, हाथी, घोड़े साथ शामिल हुए. पूजन कार्यक्रम में पुरोहित विनय कुमार पांडेय व मुख्य यजमान रामाशंकर साव है. ग्रामीण सह ब्राइट वे पब्लिक स्कूल के निदेशक अमरजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में इंजीनियर रामाशंकर साव, विजय साव, कन्हैया साव, अजय साव, पूर्व मुखिया उमेश राम, संजीत कुमार, मुकेश कुमार, हीरा राम, शशि तांती, सुचित कुमार, भागीरथ साव, राजेश कुमार, सरपंच रामप्रवेश कुमार, संजय ठाकुर, सुखदेव राम, बबलू तांती, दिलीप साव, पिंटू कुमार, तुलसी कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें