ग्रामीणों व बच्चों को रेल संपत्ति को नुकसान नहीं करने को लेकर किया जागरूक

एसीपी वैक्यूम न करने एवं बिना वजह के रेल क्षेत्र में इधर-उधर ना घूमने के लिए जागरूक किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:46 PM
an image

लखीसराय. सदर प्रखंड कछियाना बस्ती के पश्चिम टोला तथा दक्षिण टोला और कछियाना स्टेशन के दक्षिण तरफ मैदान में खेल रहे बच्चों के बीच पहुंचकर आरपीएफ जवानों व अधिकारियों ने रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने के बाबत जांच पड़ताल करते हुए स्थानीय लोगों, मुखिया, सरपंच व ग्राम प्रधान के साथ संपर्क स्थापित किया गया. लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. गांव वालों को रेलवे की संपत्ति की चोरी न करने, सिग्नल तार से छेड़छाड़ ना करने, गाड़ी के किसी भाग पर पत्थर न मारने तथा प्वाइंट पर गिट्टी न रखने, गाड़ी में एसीपी वैक्यूम न करने एवं बिना वजह के रेल क्षेत्र में इधर-उधर ना घूमने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही उन्हें इसके कानूनी पहलू से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि ऐसा करने से कानूनी कार्रवाई करते हुए दंड भी दिया जा सकता है. उपरोक्त जानकारी आरपीएफ किऊल पोस्ट निरीक्षक अरविंद कुमार ने दी. ———————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version