निधि आपके द्वार कार्यक्रम में किया जागरूक
डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजन
लखीसराय स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जिला संपर्क कार्यक्रम के तहत ‘निधि आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नियोक्ताओं व कर्मचारियों के शिकायत निवारण के लिए ”” निधि आपके द्वार कार्यक्रम में संगठन के नोडल ऑफिसर उपेंद्र कुमार एवं अंशु कुमार उपस्थित रहे. रिजनल ऑफिसर भागलपुर के डीपीए उपेंद्र कुमार व एसएस से अंशु कुमार के साथ करीब 125 नियोक्ता उपस्थित रहे. प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही इस हित धारक संबंधी शिकायत निवारण के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. नोडल अधिकारी कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईपीएफओ से संबंधित समस्याओं का निवारण, योजनाओं एवं सुविधाओं से अवगत कराना एवं वित्तीय जरूरतों का लोग सही तरीके से लाभ उठा सकें, इसके प्रति जागरूक करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. उन्होंने सभी नियोक्ताओं से निधि संबंधित समस्याओं को पूछने के लिए कहा, जिसमें शिक्षक सुनील कुमार, नवेंदु शेखर, धर्मेंद्र सिंह, एसएन तिवारी, डॉ समीर कुमार पाठक, अमरजीत सिंह सहित कई नियोक्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. इसका उचित निवारण अधिकारियों ने किया. कार्यक्रम के अंत में शिक्षक निहार रंजन नायक ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. ————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है