नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा को ले लोगों को किया जागरूक

रविवार को डीएसपी यातायात अजय कुमार के नेतृत्व में शहर के दो जगहों पर सड़क सुरक्षा के तहत नुक्कड़ नाटक ‘हम है यम’ का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 8:53 PM
an image

लखीसराय. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देश पर रविवार को डीएसपी यातायात अजय कुमार के नेतृत्व में शहर के दो जगहों पर सड़क सुरक्षा के तहत नुक्कड़ नाटक ‘हम है यम’ का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व रवि भूषण वर्मा कर रहे थे. जबकि निर्देशन विरेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया. कलाकारों ने बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया. नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि जन्मदिन के अवसर पर मां ने अपने पुत्र को एक बाइक के साथ एक हेलमेट खरीद कर दिया, लेकिन राइडर पुत्र अपने बाल खराब होने की बात कह कर हेलमेट नहीं लगाकर बाइक से बाहर निकल जा रहा था. इस बीच उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है. तब यमराज पहुंचकर उसे जिंदा कर देता है एवं यमराज द्वारा यह कहा जाता है कि यह नाटक था. इसलिए तुम बच गये, लेकिन हकीकत की दुनिया में तुम्हारी जान जा सकती है. इस बात को लेकर राइडर ने लोगों को बिना हेलमेट के चलने से मना करते हुए लोगों को जागरूक किया. यह नाटक उत्सव नाटक संस्थान जमालपुर द्वारा पेश किया गया. नाटक का नाम था ‘यम है हम’. नाटक में रवि भूषण वर्मा के नेतृत्व में एवं वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में यमराज की भूमिका राजीव रंजन राय, चित्रगुप्त की भूमिका नवीन कुमार वर्मा, राइडर की भूमिका संजीव ठाकुर, यमराज की भूमिका में हलधर राउत, राइडर की मां आरके पूनम श्री ने सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version