25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा उत्सव जागरूकता कार्यक्रम के तहत हुई महाआरती

गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिये गंगा उत्सव जागरूकता कार्यक्रम के तहत गंगा महाआरती का आयोजन किया गया.

बड़हिया. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर स्थित गंगा कॉलेज घाट पर सोमवार को जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिये गंगा उत्सव जागरूकता कार्यक्रम के तहत गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. जिसके तहत गंगा आरती के साथ-साथ घाट पर 25 सौ से अधिक दीप जलाये गये. गंगा घाट का किनारे हजारों दीपक के प्रकाश एवं गंगा महा आरती से जगमगा उठा. बड़हिया नगर में गंगा आरती के भव्य आयोजन से बनारस एवं हरिद्वार से नजारा दिख रहा था. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी कुंदन कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसपी अजय कुमार ,नप सभापति डेजी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर डीएम सभी लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने का शपथ दिलाया. इस अवसर पर अशोक धाम एवं बनारस से पहुंचे विकास पांडेय, नीरज पांडेय, धीरज पांडेय, शुभंकर पांडेय, शिवशंकर पांडेय आदि ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक घनश्याम कुमार ने की. इसके पूर्व प्लस टू उवि बड़हिया परिसर में गंगा स्वच्छता एवं उसके अविरलता पर कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार के देखरेख में नगर के सभी चार उवि के छात्र छात्राओं के बीच रंगोली, पेंटिंग, निबंधन,कहानी लेखन, लोक नृत्य,संगीत,भाषण, कबड्डी सहित कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गायक पंकज भारद्वाज भजन एवं प्लस टू उवि बड़हिया की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. सभी कलाकारों को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, डीईओ यदुवंश राम, डीपीओ नीलम राज, ईओ रवि कुमार आर्य, बीडीओ प्रतीक कुमार, थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, नप उपसभापति गौरव कुमार, संगीत शिक्षक नरेश कुमार, पीयूष कुमार झा, मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें