10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित बच्चों का विद्यालय में कराया जायेगा नामांकन: बीडीओ

प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार ने प्रखंड के सभी विकास मित्रों के साथ बैठक की.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार ने प्रखंड के सभी विकास मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में जहां विकासमित्र द्वारा पूर्व में किये गये कार्य की समीक्षा की गयी. वहीं स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि सभी विकासमित्र अपने-अपने क्षेत्र में जितने भी महादलित बच्चे विद्यालय से बाहर हैं, जिनका अभी तक विद्यालय में नामांकन नहीं हो पाया है. उन सभी को चिन्हित कर उसकी सूची कार्यालय में उपलब्ध करावें एवं उन सभी का नामांकन विद्यालय में करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही साथ सभी महादलित बच्चों जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है, उन सभी का आधार कार्ड भी बनवाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड के सभी महादलित बच्चों जिनका अभी तक विद्यालय में कहीं भी नामांकन नहीं है, उन सभी का नामांकन कराया जायेगा एवं सभी का आधार कार्ड बनाया जायेगा ताकि सरकार के द्वारा मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ उनको दिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें