पेयजल की समस्या से जूझ रहे महादलित टोला
पेयजल की समस्या से जूझ रहे महादलित टोला
पेयजल की समस्या से जूझ रहे महादलित टोला बड़की पहाड़ के लोग
महादलित टोला में हर घर नल योजना से भी नहीं हुआ कार्य
सरकारी स्तर से भी नहीं लगाया गया चापाकलफोटो संख्या 06- समस्याओं की जानकारी देते महादलित परिवार
प्रखंड के खुटुकपार पंचायत अंतर्गत महादलित टोला बड़की पहाड़ घोसीकुंडी अंतर्गत 30 घरों की आबादी वाला यह टोला पानी की समस्या को लेकर दर-दर की ठोकर खा रहा है. आधे किलोमीटर जाकर प्राथमिक विद्यालय घोसीकुंडी से पानी लाकर यहां के लोग अपनी प्यास बुझाते हैं. यहां के ग्रामीणों में जीरो मांझी, महेंद्र मांझी, कन्हैया मांझी, गणेश मांझी, शिव मांझी, शैली देवी, पूजा कुमारी, मदन मांझी, मुनेश्वर मांझी, मुनिया देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनके टोला में नल जल योजना से कोई काम नहीं हुआ है और न ही कोई चापाकल सरकार की ओर से लगाया गया है. जिसके कारण यहां के लोगों को गर्मी शुरू होते हैं पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. यहां के लोगों को हमेशा पानी की समस्या रहती है. इस टोला में न तो कोई सरकारी भवन है न ही सरकार की ओर से कोई लाभ मिल सका है. उन लोगों की जिंदगी नरक के समान बना हुआ है. सरकारी भवन नहीं रहने के कारण शादी-विवाह के दिनों में किसी पेड़ के नीचे बारातियों का स्वागत किया जाता है. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि किशोरी यादव ने बताया कि राशि के अभाव में नल जल का काम नहीं किया गया. जिससे वहां पानी की समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है