लखीसराय. जिले के शिक्षण संस्थान व प्रतिष्ठानों में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित विद्यालय परिवार को आंगतुकों द्वारा दोनों महापुरुषों के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी व उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी.
बौद्ध सर्किट के विश्वनाथ पुरम स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एक साथ मनायी गयी. संस्थान की प्राचार्य विनीता सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने गांधी जी की सादगी, स्वच्छता, अहिंसावादी विचारधारा पर एकांकी मंचन किया. कक्षा 8वीं के छात्र प्रवीण ने गांधी जी के समरूप वेश व हाथ में लाठी धारण किया तथा छात्र अंकित, आदित्य व ईशान भारती ने उनके बुरा न देखने, बुरा न सुनने व बुरा न बोलने के अहिंसा वादी का संदेश का भी एकांकी नाटक के जरिये दिया. इसी तरह छात्रा कुमारी सत्यम, सिमरन, निजू एवं निधि ने पेंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया. स्कूल प्रबंधक नाथ अभिनव के निर्देश पर बच्चों ने अपने स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संकल्प लिया. मौके पर शिक्षक गौतम कुमार, राजवीर कुमार, बिंदु कुमारी, सोनी कुमारी, अनामिका कुमारी, छोटी कुमारी, तन्नू कुमारी, दिलीप कुमार एवं बिपिन कुमार ने गांधी एवं शास्त्री जी के विचारों को सादगी एवं स्वच्छता का प्रतीक बताया.शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में भारत के दो महान विभूतियों के जन्मदिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शांति एवं अहिंसा के प्रति मूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं राष्ट्रवादी एवं ईमानदार, प्रबुद्ध राजनीतिज्ञ एवम कुशल राजनेता नेता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके जयंती पर याद किया गया. विद्यालय सचिव सविता शर्मा एवं प्राचार्य मैग्डलीन गोम्स ने दोनों महान विभूतियों के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं सभी छात्रों को उनके कदमों पर चलने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक विमलेश कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार, टिंकू भारती, जयशंकर, राजा कुमार, निशांत भारती, प्रियंका सिंह, श्वेता सिंह, प्रियांशी सैनी, शिल्पा कुमारी, अनुराधा सिंह, प्रिया ठाकुर, संजीव शर्मा, राजेश पंडित, विकास कुमार, रमाकांत पंडित, अनुज्ञा कुमारी सहित सभी शिक्षकगण मौजूद थे.
दूसरी ओर रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनायी गयी. स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार व चेयरपर्सन ममता देवी ने बच्चों व शिक्षकों संग अहिंसा के पुजारी बापू जी को याद किया. मौके पर बच्चों ने उनके भजनों की प्रस्तुति व सर्वधर्म प्रार्थना की.वार्ड संख्या दो इंगलिश मोहल्ला ब्राइट वे पब्लिक स्कूल में प्राचार्य संजीत कुमार की देखरेख में महापुरुष महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा दोनों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी व उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी. मौके पर शिक्षक गोपाल कुमार, रामानंद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
मां कैलाश नगर स्थित संत माइकल्स स्कूल के प्रांगण में सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से विद्यालय निदेशक सुनील कुमार शर्मा और विद्यालय अध्यक्षा गीता शर्मा की देखरेख में मनाया गया. सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि समारोह के बाद विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं के बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रत्येक कक्षा से तीन बच्चों को चयनित कर विद्यालय द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाने वालों में कक्षा नर्सरी से अनुभव, आयुष, ओंकार, एलकेजी से पार्थ, सुहानी, जिज्ञासा शिवंशिका श्री, यूकेजी से अश्मित, अमन, राजनंदिनी, कक्षा वन से आयुष, संध्या, श्रीराम कक्षा द्वितीय से शिवम,सत्यम साहिल तृतीय से मिलन दिव्यांशु तृषा, अमन कक्षा चतुर्थ से मानसी, आदर्श, उज्जवल कक्षा पंचम से रणवीर, गुलशन, सुमित कक्षा छह से आयुष, अंकित, कमलेश व कक्षा आठ से करिश्मा, रागिनी, सुदीप, राजनंदनी तथा अंकित को पुरस्कृत किया गया.बाबा राजाराम कॉलेज में गांधी जयंती के अवसर पर चला स्वच्छता अभियान
हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन मतासी में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कॉलेज निदेशक श्रवण कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों तथा छात्र-छात्रों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. मौके पर कॉलेज निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें कॉलेज के छात्राओं ने मिलकर अपने कैंपस एवं अन्य जगहों पर साफ-सफाई की. उन्होंने कहा कि हमारे आसपास एवं घरों में साफ-सफाई रखनी चाहिए ताकि हम सभी स्वस्थ रह सकें. मौके पर अमरेश कुमार, रूबी कुमारी, रंजीता कुमारी, अंजना कुमारी, रूपा कुमारी, रानी कुमारी के साथ अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रही.महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी गयी श्रद्धांजलि
बड़हिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती के अवसर पर उन्हें बड़हिया नगर व प्रखंड के विभिन्न जगहों पर राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. बड़हिया कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष ज्ञान गौरव कुमार के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. वहीं जगदंबा हिंदी पुस्तकालय में अशोक कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इधर, नगर क्षेत्र के इंदुपुर स्थित गुरुकुल आनंद आवासीय विद्यालय में प्राचार्य राजेश कुमार के अध्यक्षता में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिका एवं छात्र छात्राओं ने गांधीजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. गंगासराय स्थित सांस्कृतिक सामुदायिक भवन में समाजवादी नेता शिवबालक सिंह की अध्यक्षता में दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. वहीं मध्य विद्यालय इंदुपुर में प्राचार्य मुकुल कुमार के अध्यक्षता में, न्यू आदर्श विद्यालय, होली क्रॉस स्कूल, डीपीएस स्कूल, शिव शक्ति स्कूल आदि स्कूलों में प्राचार्य के अध्यक्षता में मनायी गयी.चानन प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के अलावा कई पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा दोनों महानायक की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी. जिसमें रेउता गोपालपुर मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसुआचाक, उच्च विद्यालय मननपुर बाजार उच्च विद्यालय लाखोचक सहित मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय तथा प्राइवेट स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में मनायी गयी. वहीं इटौन रोड मां राजलक्ष्मी परिसरा भवन में मिथिलेश यादव की अध्यक्षता में दोनों महानायकों की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कामेश्वर यादव, कृष्ण यादव, संजय यादव, बजरंगी साह, कुंदन कुमार ,शिवनंदन बिंद, उमेश शर्मा, चिक्कू शर्मा, श्रवण यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनायी जयंती
मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय अंतर्गत दो अक्तूबर को महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित उनकी जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर मध्य विद्यालय खावा झपानी में एचएम दशरथ प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद एवं सहयोगी शिक्षक-शिक्षिका व स्कूली बच्चे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोला भिड़हा के एचएम रामविलास महतो ने सभी शिक्षक व शिक्षार्थी गण संयुक्त रूप से बापू व लाल बहादुर शास्त्री तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनायी. उधर, बिहार पेंशनर समाज अमरपुर सूर्यगढ़ा पूर्वी के सचिव अनिमेष कुमार व अन्य सदस्यों ने पटेल स्मारक भवन में समारोह पूर्वक बापू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर जयंती मनायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है