14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशपुर ने बसौनी को 50 रनों से हराया

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभयपुर के कसबा पंचायत के बसौनी में रात्रि क्रांति आजाद क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभयपुर के कसबा पंचायत के बसौनी में रात्रि क्रांति आजाद क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें मंगलवार की रात्रि फाइनल मैच खेला गया. जिसमें क्रांति आजाद क्रिकेट क्लब के आयोजक तपन सिंह तथा उनकी मां प्रतिमा कुमारी का काफी योगदान सराहनीय रहा. जिसमें बसौनी तथा महेशपुर क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया. सर्वप्रथम मैच का पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस दौरान क्रांति क्रिकेट क्लब के सदस्य तपन सिंह तथा अभिषेक आनंद झा के द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर आशुतोष कुमार तथा उपस्थित अतिथि को सम्मानित किया गया. मैच में महेशपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जिसके बाद कुल 10 ओवर के मैच में 124 रन बनाया. वहीं बसौनी की टीम कुल 74 रन ही बना सकी. जिससे महेशपुर की टीम से 50 रनों से विजयी रही. खेल समाप्ति के वहीं मैन ऑफ द मैच महेशपुर की टीम से नंदू कुमार को दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज महेशपुर की टीम से निक्कू कुमार को दिया गया. फाइनल मैच के विजेता टीम महेशपुर को अभिषेक आनंद झा के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुधीर झा, महेशपुर के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, संजीव झा, तुसार सिंह, आजाद, प्रतिमा कुमारी तथा अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें