लखीसराय. शक्ति की देवी मां दुर्गा के प्रति भक्तों द्वारा इस नवरात्रि के दौरान कठिन से कठिन तप के माध्यम से मां दुर्गा के प्रति आस्था जताने का प्रयास वर्षों से जारी है. शहर के किउल बस्ती वार्ड नंबर 20 में एक भक्त ने इस वर्ष अपने छाती हृदय पर सात कलश स्थापित कर नवरात्र पाठ प्रारंभ किया है. मां दुर्गा का यह भक्त शुरू से ही इस क्षेत्र में भगत के रूप में प्रचलित है. इस वर्ष उन्होंने अन्न जल त्याग कर मौन व्रत साधना प्रारंभ की है. मूल रूप से बेगूसराय जिले के विशनपुर के निवासी भक्त महेश शर्मा यहां ब्रह्मचारी यादव के मकान में किराये पर रह रहे हैं. वैसे तो पिछले पांच वर्षों से वे नवरात्र के अवसर पर पाठ करते आ रहे हैं, परंतु जगत कल्याण को लेकर इस वर्ष यह अनूठी साधना करने की पहल की है. वैसे हमेशा से ही भक्ति साधना में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले रहे इस भक्त के द्वारा तंत्र-मंत्र झाड़-फूक करने की भी बात कही जा रही है. इसके परिजनों ने मां दुर्गा के प्रति आस्था जताते हुए उनकी मनोकामना की सिद्धि की प्रार्थना में सहयोग करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है