स्कूली बच्चों ने की पतंगबाजी, संगीत की प्रस्तुति दी
प्रखंड के अरमा गांव में मंगलवार को प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया.
सूर्यगढ़ा/कजरा. प्रखंड के अरमा गांव में मंगलवार को प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल, अरमा पंचायत की मुखिया अमिता कुमारी, कजरा थाना की एसआई अलका कुमारी, बिहार न्यायिक परीक्षा के सफल अभ्यर्थी सलेमपुर निवासी अंकित कुमार सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच नृत्य, गीत, भाषण एवं पतंग बाजी की प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा के रहने वाले संगीत शिक्षक राणा रणजीत एवं उनकी पुत्री रिचा रानी, गीतानंद पांडेय आदि के द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत लोगों को काफी पसंद आया. मौके पर कजरा थाना एसआई एसआई रविशंकर कुमार, सरपंच बिंदु कुमारी, जदयू नेता गणेश बिंद के अलावे सैकड़ों सामाजिक व ग्रामीण लोग मौजूद थे. मौके पर सात सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी को प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा की ओर से सम्मानित किया गया.
गरीब व असहाय बच्चों को कराया गया दही-चूड़ा का भोज
लखीसराय. किऊल आरएमएस के समीप मकर संक्रांति के अवसर पर समाजसेवियों एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार द्वारा दही, चूड़ा, गुड़ आदि का भोजन कराया गया. समाज सेवी श्रवण मंडल, सुनील कुमार, अविनाश कुमार एवं आरपीएफ के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के द्वारा दही चूड़ा गुड़ तिलकुट आदि का भोज कराया गया. इस दौरान गरीब एवं निर्धन बच्चों की भीड़ देखी गयी. दही, चूड़ा, गुड़, तिलकुट के भोज को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि समाजसेवी अविनाश कुमार का खास योगदान रहा है. वहीं श्रवण मंडल को गरीब बच्चों के लिए सहानुभूति रहती है, बच्चों को दही चूड़ा खिलाकर हम सभी को एक सुकून महसूस होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है