पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में सभी का सहयोग जरूरी: बीडीओ
हलसी प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित आंबेडकर भवन में मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया.
हलसी. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बुधवार को हलसी प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित आंबेडकर भवन में मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. महोत्सव का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अर्पित आनंद, सीओ अंजली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मध्य विद्यालय बहरावां के संगीत शिक्षक लालमुनी प्रसाद ने सरस्वती वंदना से की गयी. मौके पर बीडीओ ने कहा कि किसी भी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी का सहयोग अनिवार्य है. इस अवसर पर बीपीआरओ ब्रजेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी कुसुम कुमारी, मुखिया रंजीत कुमार पासवान, धीरा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष गोपाल कुमार, रामलखन साव, उप प्रमुख श्रवण कुमार, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है