अपार आईडी कार्ड निर्माण को लेकर आधार कार्ड की अनिवार्यता करें लागू

डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर अपार आईडी कार्ड निर्माण कार्य में पूर्ण सहयोग देने को लेकर विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 8:18 PM

लखीसराय. समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में रविवार को डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर अपार आईडी कार्ड निर्माण कार्य में पूर्ण सहयोग देने को लेकर विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश दिया गया. डीएम के अनुसार इस कार्य में कोताही बरतने वाले निजी स्कूल संचालक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. प्राइवेट स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया कि बच्चों के अभिभावक को सूचित कर विभागीय दिशा-निर्देश से अवगत करावे एवं आधार कार्ड के अनिवार्यता को लागू करें. अपार आईडी निर्माण की स्थिति यह है कि पिछले नवंबर माह से ही प्रारंभ इस कार्ड में अब तक मात्र निजी स्कूलों की उपलब्धि तीन प्रतिशत दिख रहा है. जबकि लगातार मॉनिटरिंग के बावजूद सरकारी विद्यालय के भी उपलब्धि 18 से 20 प्रतिशत के बीच है. निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने को लेकर प्रतिदिन मॉनिटरिंग का दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिसके अनुसार प्रतिदिन दोपहर 12 बजे बड़हिया, हलसी, रामगढ़ चौक और पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के निजी स्कूलों की समीक्षा की जायेगी. जबकि अपराह्न तीन बजे से सूर्यगढ़ा और चानन प्रखंड क्षेत्र के जबकि चार बजे संध्या में लखीसराय जिला मुख्यालय एवं प्रखंड क्षेत्र के निजी विद्यालयों के लिए मॉनिटरिंग का कार्य के लिए समय निर्धारित किया गया है. जिलाधिकारी के कार्यालय से होने वाले इस मॉनिटरिंग कार्य में पूर्व से गठित मॉनिटरिंग सेल के सभी सदस्य सहयोग करेंगे. दो दिन का बैठक में समय देने के बावजूद जिले में संचालित 25 प्रतिशत से अधिक निजी स्कूल संचालकों की उपस्थिति में लापरवाही बरते जाने को भी गंभीरता से लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version