प्रतिनिधि, रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत कृषि भवन सभाकक्ष में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, सीडीपीओ राजेश कुमार की उपस्थिति में प्रखंड की सभी सेविका व सुपरवाइजर के साथ बैठक की गयी. बैठक में स्पष्ट रूप से सभी सेविका को निर्देशित करते हुए बताया गया की सभी अपने-अपने पोषक क्षेत्र के महादलित टोला में 18 वर्ष से नीचे के सभी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करेंगे. उसके लिए एक फॉर्म भी सभी को उपलब्ध कराया गया. जिस पर बच्चों के अभिभावक का नाम पता आधार कार्ड की छाया प्रति एवं हस्ताक्षर लेने के उपरांत फॉर्म को अनुमंडल कार्यालय लखीसराय भेजा जायेगा, जहां सौ रुपये का टिकट लगाकर तुरंत जन्म प्रमाण पत्र बनाया जायेगा, जन्म प्रमाण पत्र बनने के उपरांत सभी का आधार कार्ड बनवाया जायेगा. साथ ही साथ सीडीपीओ ने सभी उपस्थित सेविका को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के अंतर्गत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया, सभी आंगनबाड़ी केंद्र की वर्तमान स्थिति शौचालय पेयजल की व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि सभी अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्र का फोटो भेजेंगे एवं उपस्थित सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र का वर्तमान स्थिति का सर्वेक्षण कर उसका रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करें, ताकि जिला भेजा जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि महादलित परिवार को सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचे, लेकिन अभी भी महादलित परिवार के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड नहीं रहने के कारण लाभ पहुंचाने में काफी परेशानी हो रही है. जिसके कारण सभी का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड बनवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है