सहायता योजना के लाभुकों को आवास निर्माण के लिए शीघ्र करें भुगतान: डीडीसी
लाभुकों को आवास निर्माण के लिए शीघ्र करें भुगतान
By Prabhat Khabar News Desk |
August 22, 2024 9:52 PM
डीडीसी ने आवास योजना को लेकर की समीक्षा बैठक
प्रतिनिधि, लखीसराय
जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में गुरुवार को डीडीसी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आवास योजना को लेकर जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. जिसमें अपूर्ण पड़े आवास को हर हाल में पूर्ण कराने पर बल देते हुए सहायता योजना के तहत लक्षित लाभुक को निबंधित करते हुए प्रथम किस्त की राशि का भुगतान अविलंब करने का निर्देश दिया गया है. सहायता योजना के तहत वर्ष 2010 से पूर्व ही ली गयी आवास निर्माण योजना जो अब तक अधूरा पड़ा है. उसे पूर्ण करने को लेकर 50 लाभुकों को राशि उपलब्ध कराया जा रहा है. उक्त वित्तीय वर्ष में सीएम आवास योजना को लेकर सौ से अधिक लाभुकों का चयन किया गया है. जिसमें सदर प्रखंड क्षेत्र के आठ, चानन प्रखंड क्षेत्र से 22 शामिल है. इसके साथ ही अन्य प्रखंड से भी लाभुकों को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर लक्ष्य के साथ आवंटन मिलने की संभावना को देखते हुए पूर्व से उपलब्ध सूची के अनुसार लाभुकों के संबंध में जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूर्ण रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार सहित सभी प्रखंड के बीडीओ आवास सहायक वगैरह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है