20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललन सिंह को भारी मतों से विजयी बनावें: डॉ प्रेम कुमार

ललन सिंह को भारी मतों से विजयी बनावें: डॉ प्रेम कुमार

लखीसराय. शहर के वार्ड संख्या दो इंगलिश मुहल्ला स्थित एक सभागार में एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के समर्थन में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेम कुमार पहुंचे तथा लोगों से जनसंपर्क साधा. इस दौरान उन्होंने अबकी बार 400 पार के नारे को बुलंद करते हुए सांसद ललन सिंह को दोबारा विजयी बनाने अपील की तथा तीसरी बार केंद्र में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता रहती है जबकि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार को देश को राज्य को आगे बढ़ाने में लगे रहते है. पूर्व की सरकारों में जहां मूलभूत सुविधाओं से आम लोग जूझते नजर आते थे, वहीं एनडीए की सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी, बिजली, सड़क, पुल-पुलिया, आरक्षण और महिला सशक्तीकरण, जीविका, आजीविका सहित पिछड़ा, एससी-एसटी सहित अन्य वर्गों को आरक्षण दिलाया. उन्होंने कहा कि जब एनडीए की सरकार आयी तो शांति व्यवस्था बहाल हुई, लोग चैन से रहते है. गरीब परिवार के लोगों के बच्चों को पढ़ाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराया. इस दौरान आयोजन कार्यक्रम की अध्यक्षता नप उपाध्यक्ष सह जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर राम ने की, जबकि वार्ड पार्षद पार्वती देवी द्वारा मंत्री को चादर ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, महामंत्री सनोज साव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी, भाजपा नगर महामंत्री संतोष वर्मा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शंभू कुमार, राजकुमार चंद्रवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें