14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगी व मारपीट का आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

मेदनीचौकी पुलिस ने देवघरा चंद्रटोला गांव में की छापेमारी

सूर्यगढ़ा.

मेदनीचौकी पुलिस ने देवघरा चंद्रटोला गांव में छापेमारी कर ठगी व मारपीट के एक मामले में इसी गांव के कैलाश महतो के पुत्र आरोपित लालू कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा चंद्रटोला गांव के गौरी शंकर महतो द्वारा मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 19/23 के तहत ठगी व मारपीट मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें लालू कुमार पर नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये ठगी कर लेने तथा राशि वापस मांगने पर सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. आरोपित लालू कुमार फरार चल रहा था, जिसे शनिवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

मुड़वरिया गांव का किशोर लापता, प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा.

पिपरिया थाना क्षेत्र के मुड़वरिया गांव के रहने वाले ललन यादव का 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बीते 30 जुलाई से लापता है. मामले को लेकर किशोर की मां ममता देवी द्वारा पिपरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पिपरिया थानाध्यक्ष शंभु शर्मा ने बताया कि किशोर ननिहाल जाने के लिए घर से निकला था. परिजनों ने उसे लखीसराय स्टेशन तक छोड़ा था. लेकिन वह ननिहाल नहीं पहुंचा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. आखिरकार परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सूने घर से 10 हजार की चोरी

चानन.

स्थानीय थाना क्षेत्र की भलुई पंचायत के मननपुर गांव में शनिवार की रात सुरेश यादव के सूने घर से ताला तोड़ नकद 3000 हजार रुपये, सोना के बजरंगबली सहित अन्य सामान की चोर हो गयी. जानकारी देते सुरेश यादव की पत्नी ने बताया कि वह अपने खेतों में धान रोपने गयी थीं. शाम में आये, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और घर में रखा सामान चोरी हो गया है. कुल मिला कर लगभग 10 हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है.

शराब मामले में धनबाद के दो अभियुक्त गिरफ्तार

रामगढ़ चौक.

प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक थाना के एसआइ मनन कुमार सिंह ने वर्ष 2020 में शराब कांड मामले के दो अभियुक्तों को धनबाद से गिरफ्तार किया. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि शराब कांड में पुराने मामले के झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत कतरास थाना क्षेत्र के गुजराती मोहल्ला सानमपुर निवासी विनोद राम गुप्ता के पुत्र रोहित कुमार गुप्ता एवं विनोद राम गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें