शराब पीकर हंगामा कर रहा चौकीदार का पुत्र गिरफ्तार
प्रखंड अंतर्गत परसावां पेट्रोल पंप के निकट से शराब के नशे में चौकीदार भाषो पासवान के पुत्र पप्पू कुमार को एसआइ विपिन कुमार राय ने गिरफ्तार किया है.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत परसावां पेट्रोल पंप के निकट से शराब के नशे में चौकीदार भाषो पासवान के पुत्र पप्पू कुमार को एसआइ विपिन कुमार राय ने गिरफ्तार किया है. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि शराब के नशे में चौकीदार के पुत्र पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
खैरी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को एसआइ मंटू कुमार ने गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि खैरी गांव निवासी स्व ब्रह्मदेव यादव के पुत्र चुनचुन यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है