रेलवे स्टेशन से देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
रेल पुलिस ने बुधवार को बड़हिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
बड़हिया. रेल पुलिस ने बुधवार को बड़हिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 17 पुरानी छावनी इंग्लिश निवासी सिरीश महतो के 23 वर्षीय पुत्र विनोद महतो के रूप में की गयी है. किऊल रेल डीएसपी हाजिफ मानी ने प्रेसवर्ता कर बताया कि रेल एसपी के निर्देशानुसार बड़हिया रेल थाना की पुलिस स्टेशन पर सिविल ड्रेस में घूम रही थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने दौड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा जब्त किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है