अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
शहर के कवैया थाना की पुलिस ने एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
लखीसराय. शहर के कवैया थाना की पुलिस ने एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक एक काले रंग के बैग में शराब लेकर ऑटो स्टैंड की ओर आ रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को पकड़ने के लिए थाना के एसआई सुबोध चौधरी अपने सदल बल के साथ शहर के रेल पुल के पास भेजा. जहां पहुंचकर पुलिस बल युवक का इंतजार करने लगी. इस बीच एक युवक काले रंग का पिट्ठू बैग लेकर आ रहा था कि उसकी नजर जब पुलिस पर बची वह पलटकर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने वार्ड नंबर 11 स्थित पुरानी बाजार मारवाड़ी मोहल्ला शीतला मंदिर निवासी चंद्रशेखर पासवान के 27 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में अपना परिचय दिया. जिसके बाद उसकी बैग की तलाशी लिये जाने पर उसमें से ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल के 46 टेट्रा पैक बरामद की गयी. जिसके बाद इसके एसआई सुबोध चौधरी के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है