चननियां गांव में युवक को पीट कर किया जख्मी, एक गिरफ्तार
स्थानीय थाना क्षेत्र के चननियां गांव में कुछ लोगों ने आपसी विवाद को लेकर युवक को धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया.
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के चननियां गांव में कुछ लोगों ने आपसी विवाद को लेकर युवक को धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया. घटना में चननियां निवासी स्व. सीताराम झा के पुत्र श्रवण कुमार उर्फ गुड्डू झा जख्मी हो गये. उसका सिर फट गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चननियां गांव निवासी स्व. रामपाल यादव के पुत्र दिनेश यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मर
मारपीट मामले में कुल आठ लोग किये गये नामजद
मामले को लेकर चननियां निवासी स्व सीताराम झा के पुत्र बंटी झा के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 239/24 के तहत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दिनेश यादव उर्फ बड़े यादव के अलावे उसका पुत्र सचिन कुमार एवं नीतीश कुमार, दिनेश यादव के भाई छोटे यादव व वकील यादव, छोटे यादव के दो पुत्र अंकज कुमार एवं अमित कुमार, वकील यादव के पुत्र सौरभ कुमार को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने कहा है कि गुरुवार की शाम वे घोड़ा से घास लेकर मानो बहियार से घर लौट रहे थे. आरोपी पक्ष अपने घर के पास उन्हें रोककर मारपीट करने लगे. किसी तरह शिकायत कर्ता जान बचाकर अपने घर की ओर भागे. आरोपी पक्ष शिकायतकर्ता का पीछा करते हुए उसके घर तक आये. शिकायतकर्ता की भाभी के साथ गाली गलौज एवं बदसलूकी करने लगे. बंटी झा के छोटे भाई श्रवण कुमार उर्फ गुड्डू झा ने जब इसका विरोध किया तो धारदार हथियार से उसके सिर पर प्रहार कर इस जख्मी कर दिया. गुड्डू झा का सिर फट गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर ने बताया कि मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है