हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र के बकाही गांव में उसे समय हो-हंगामा शुरू हो गया जब एक युवक प्रेमी के साथ रही पत्नी व बच्चे को लेने उसके घर पहुंच गया. वहीं विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी, तब पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया. बकाही गांव पहुंचे युवक शेखपुरा जिला अंतर्गत चेवाड़ा बेलदरिया निवासी जतन मांझी के पुत्र बलजीत कुमार ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसकी शादी जमुई जिला लक्ष्मीपुर गांव के बबीता देवी से शादी हुई थी, उसके बाद वे अपनी पत्नी बबीता देवी के साथ सुखी संपन्न से रह रहे थे. वहीं चार माह पूर्व काम करने के लिए चिमनी भट्टे पर गये, उसने मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर बकाही गांव निवासी भादो मांझी द्वारा अपने गांव ले आया. उन्होंने बताया कि वे जब वे पत्नी व बच्चे को देख अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे तो स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. वहीं पत्नी बबीता देवी ने कहा कि बलजीत शराब पीकर नशे में उसके साथ अक्सर मारपीट करता था, जिसके कारण उसके साथ रहना स्वीकार नहीं किया. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया. थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि उन्हें अभी इस संबंध में किसी भी तरह की आवेदन नहीं मिला है, 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली थी, वहां पहुंच कर मामले को देख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है