नशे की हालत में हंगामा कर रहे व्यक्ति को किया पुलिस के हवाले

महेशपुर गांव में मंगलवार की देर शाम नशे की हालत में हंगामा करते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:12 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में मंगलवार की देर शाम नशे की हालत में हंगामा करते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में पुलिस ने महेशपुर गांव के विजय यादव के पुत्र धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. जो नशे की हालत में पाया गया. एएसआई नंदकिशोर सिंह के लिखित बयान पर पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 116/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुधवार को नशेड़ी को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेज दिया.

शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय शेखपुरा पथ में नदियामा चौक के निकट शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को एएसआइ पंकज कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि नदियामा गांव निवासी स्व बैजू मांझी के पुत्र कार्तिक मांझी शराब पीकर हनुमान मंदिर के पास हंगामा कर रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया. जिसकी मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

दो शराबी गिरफ्तार, भेजा जेल

मेदनीचौकी. पुलिस ने देवघरा एवं अमरपुर गांव से दो लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने देवघरा गांव से इसी गांव के रहने वाले दुख का महतो के पुत्र साचो महतो को तथा अमरपुर उच्च विद्यालय के समीप से इसी गांव के रहने वाले बाल्मीकि पासवान के पुत्र सौरव कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर पीएसआई ब्यूटी कुमारी के लिखित बयान पर मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 196/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुधवार को पुलिस ने दोनों शराबियों को पेशी के लिए न्यायालय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version