Video: लखीसराय में सड़क पर टहल रहे युवक को रौंदते हुए निकल गयी ट्रक, CCTV में कैद हुआ हादसा
Bihar Road Accident: लखीसराय में एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया. देर रात को सुनसान सड़क पर हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. सामने आया वीडियो...
Bihar Road Accident: बिहार के लखीसराय जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया. जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना टाउन थाना क्षेत्र के महावीर स्थान के समीप की है. बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे मुख्य सड़क पर ये हादसा हुआ है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मृतक की पहचान धर्मरायचक वार्ड नंबर 6 के निवासी अशोक मेहता के पुत्र पंकज कुमार (29 वर्ष) के रूप में हुई है जो ट्यूशन पढ़ाकर खुद भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. मृतक हाल में ही आयोजित एक परीक्षा देकर आया था.
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया युवक
लखीसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें युवक रात में 12 बजे के बाद सुनसान सड़क पर जाता हुआ दिख रहा है. सामने से एक ट्रक आती है और युवक को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ जाती है. टक्कर लगने से युवक सड़क किनारे दूर जाकर गिरता है और उसकी मौत मौके पर ही हो जाती है.
ट्यूशन पढ़ाकर खुद भी करता था पढ़ाई
इस घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई आशीष कुमार ने बताया कि रात 10 बजे सभी एकसाथ ही खाना खाए थे. अचानक सुबह मालूम हुआ कि पंकज की मौत सड़क हादसे में हो गयी. रात में खाना खाकर वो सड़क पर क्यों घूम रहा था ये पता नहीं है. मृतक के बारे में बताया कि वो घर पर रहकर ही पढ़ाई भी करता था और ट्यूशन भी पढ़ाता था.
अकेले सुनसान सड़क पर घूमता दिखा युवक
वहीं इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक देर रात को अकेले ही सुनसान सड़क पर घूम रहा है और अचानक हादसे का शिकार हो जाता है. वहीं युवक को टक्कर मारने के बाद ट्रक लेकर चालक तेजी से फरार हो गया. पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.