Loading election data...

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

जमुई-किऊल रेलखंड के बीच लाखोचक हॉल्ट के समीप अप से जा रही एक ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 8:05 PM

लखीसराय. जमुई-किऊल रेलखंड के बीच लाखोचक हॉल्ट के समीप अप से जा रही एक ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर किऊल थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया है. किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गयी कि लाखोचक हॉल्ट के समीप एक युवक का पैर कटा हुआ हुआ है. युवक बेहोशी हालत में है. पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. युवक की पहचान आरा जिला के पठान गांव के हरेराम सिंह के पुत्र तुलसी कुमार के रूप में हुई है. युवक के इलाज के क्रम में मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

ट्रेन से गिरकर वृद्ध महिला जख्मी

लखीसराय. शेखपुरा के काशीचक जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के क्रम में लखीसराय के प्लेटफॉर्म पर एक वृद्ध महिला गिरकर जख्मी हो गयी. शेखपुरा के काशीचक निवासी सुरेश साह की 70 वर्षीय पत्नी शांति देवी लखीसराय में ही अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती थी. वह घर जाने के लिए शेखपुरा की ट्रेन पकड़ने के लिए लखीसराय पहुंची, लेकिन स्टेशन से ट्रेन खुलने पर वह ट्रेन में चढ़ने के क्रम में फिसलकर गिर पड़ी. जिससे कि वह घायल हो गयीं. स्थानीय जीआरपी की पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया एवं इलाज के लिए भर्ती कराकर उनके परिजनों को सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version