ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा गांव स्थित बालू डिपो के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 6:26 PM

हलसी. प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा गांव स्थित बालू डिपो के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेगूसराय के डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा निवासी स्व अरुण सिंह के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ट्रक के नीचे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही एसआइ सचिधर प्रसाद, एएसआइ पिंटू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला, जो संदिग्ध तरीके से मृत अवस्था में था. वहीं घटनास्थल से एक खाली ट्रक बरामद किया गया. जिसका नंबर बीआर 53 जी-4631 है. लोगों के अनुसार बरामद ट्रक की चपेट में आने से ही उसकी मौत हुई. हालांकि जब्त ट्रक का चालक व उपचालक के फरार होने की बात कही गयी. वहीं जांच-पड़ताल के दौरान मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गयी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बेगूसराय जिले के डंडारी गांव का रहने वाला है. सूचना मिलते ही परिजन हलसी थाना पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक ट्रक पर खलासी का काम करता था. पुलिस के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर का बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version