27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से 28 वर्षीय युवक की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा गांव के वार्ड संख्या एक में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह लगभग सात से आठ बजे के बीच की बतायी जा रही है.

मेदनीचौकी. थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा गांव के वार्ड संख्या एक में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह लगभग सात से आठ बजे के बीच की बतायी जा रही है. मेदनीचौकी पुलिस सूचना मिलने पर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. घटना की पुष्टि करते हुए मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि खावा निवासी घनश्याम उर्फ जोगी पासवान के 28 वर्षीय पुत्र दयानंद कुमार सुबह स्नान कर अपने घर में बंधे लोहे के अलगना पर कपड़ा पसारने गया, बिजली के तार के संपर्क में आने से लोहे के अलगना में करंट आया हुआ था. जिससे उसके संपर्क में आते ही दयानंद को करंट लग गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. परिजन ने जब देखा तो उसे मेदनीचौकी निजी अस्पताल ले गये. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिर भी परिजन बचाने की आस लिए उसे मुंगेर ले गये. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले परिजनों को पूर्ण रूप से पता लग गया कि दयानंद की मौत हो गयी है. उसके बाद शव को लौटा कर पुनः घर खावा ले आये. मृतक पांच भाई में तीसरे नंबर पर था. आकस्मिक विद्युत स्पर्शाघात से हुई युवक की मौत के बाद घर-परिवार में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

बिजली तार के संपर्क में आ गया था लोहे का अलगना

खावा राजपुर पंचायत के सरपंच सकलदेव महतो ने बताया कि खावा में मृतक के घर के बगल से बिजली का तार गया हुआ है. बिजली का तार बरसात के कारण टूट कर मृतक के घर के शौचालय पर गिर गया था और उसी शौचालय से लोहा का अलगना बंधा हुआ था, जिससे शौचालय में करंट आने के कारण लोहे के अलगना में भी आया हुआ था. जैसे ही नहा कर मृतक दयानंद कपड़ा सुखाने के लिए लोहे के अलगना पर गया, अलगना को छूते ही लोहे के अलगना में उसकी छाती में सट गया और मौत होने के बाद तार समेत नीचे गिर गया. घटना के बाद उसकी मां ने देखी. फिर तार को सुरक्षित हटा कर आनन-फानन में मेदनीचौकी निजी क्लीनिक ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें