लखीसराय. जिले के हलसी थाना क्षेत्र के चौंदी निवासी कंचन सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार ने पुरानी बाजार वार्ड नंबर छह धर्मरायचक स्थित किराये के मकान में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मामले में मृतक कि विधवा के द्वारा टाउन थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसका पति अपने पिता, बहन, बहनोई के प्रताड़ना से ऊबकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार सोमवार की शाम अचानक बेहोशी अवस्था में अपने घर में पड़ा था. कृष्ण कुमार की पत्नी स्मिता कुमारी जब पति को बेहोश देखा तो उसने अपने पड़ोस के लोग के सहयोग से डॉ जेपी शर्मा के यहां भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सक ने वहां से जवाब दे दिया. पुनः उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया है. टाउन थाना की पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी स्मिता कुमारी ने टाउन थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें स्मिता ने कहा कि उसके ससुर कंचन सिंह, ननद काजल कुमारी, बहनोई अवनीश एवं छोटा देवर सुंदरम के द्वारा उन्हें एवं उनके पति को पिछले तीन माह से प्रताड़ित किया जा रहा था. 15 जुलाई 2024 की शाम उनके पति के मोबाइल पर उसके ससुर कंचन सिंह एवं ननद काजल द्वारा बात की गयी, तब से उनके पति अशांत रहने लगे. उनके बहनोई अवनीश के द्वारा फोन किया गया तो वे चिल्ला चिल्ला कर बात करने लगे एवं अचानक बेहोश होकर गिर पड़े तब उन्हें इलाज करने के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आवेदिका स्मिता ने अपने ससुर पर चरित्रहीन होने का आरोप भी लगाया और कहा कि उसके पति को उसके ससुर संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाह रहे थे. उनके पति इन सबों कारणों से आत्महत्या कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मामले को लेकर एफआईआर किया गया है. इसके साथ ही टाउन थाना के साथ हलसी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं मामले को लेकर पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचे मृतक के पिता कंचन सिंह ने अपने पुत्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है