चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर गांव स्थित महादलित टोला नवका मुसहरी में एक 30 वर्षीय विवाहित युवक के द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक घर में अकेला था. उसकी पत्नी किसी बात पर विवाद के बाद मायके चली गयी थी. बताया जा रहा है कि नवका मुसहरी निवासी बसंत मांझी का 30 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार उर्फ गुज्जा ने मंगलवार की रात गमछे के माध्यम से छत से लटक कर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ दिन पहले पत्नी बबीता देवी से पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी अपने मायके गोपालपुर गांव के नजदीक महादलित टोला गाजियागढ़ी चली गयी थी. वहीं मंगलवार की रात गुज्जा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार की सुबह जब गुज्जा घर से बाहर नहीं निकला तो आसपास रहने वाले उसके परिजन व पड़ोसियों ने उसे आवाज दी. जिसके बावजूद गुज्जा की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके अंदर झांक कर देखा गया तो गुज्जा फांसी के फंदे से लटकता दिखा. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अपने पीछे दो बेटा और एक बेटी छोड़ गया है. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष रवींद्र ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर नवका मुसहरी पहुंची पुलिस ने घर में झांककर देखा तो फंदे से लटका युवक का शव दिखा. जिसके बाद दरवाजा किसी तरह खोलकर शव को बाहर निकाला गया. वहीं मामले की जानकारी मृतक पत्नी को दे दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ लोगों के अनुसार काम नहीं मिलने पर वह अवसाद में चल रहा था, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है