12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर युवक को पीटकर किया जख्मी, प्राथमिकी

प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा मुसहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उसी गांव के कपिलदेव सदा के पुत्र अजीत सदा को पीट कर जख्मी कर दिया.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा मुसहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उसी गांव के कपिलदेव सदा के पुत्र अजीत सदा को पीट कर जख्मी कर दिया, घटना शुक्रवार रात की है. मामले को लेकर अजीत सदा के द्वारा माणिकपुर थाने में कांड संख्या 54/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें इसी गांव की स्व अर्जुन सदा के पुत्र सुबोध सदा एवं मदन सदा के अलावे सुबोध सदा की पत्नी को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम आठ बजे अजीत सदा अपने घर पर बैठे थे. तभी सुबोध सदा एवं मदन सदा उनके घर आये और कहने लगे मैं तुम्हारे जमीन के तरफ से दरवाजा खोलूंगा. जब अजीत सदा ने जमीन की मापी कर लेने की बात कही तो आरोपी पक्ष के द्वारा उसके साथ मारपीट किया गया. लोहे की रॉड के प्रहार से अजीत सदा का सिर फट गया. सुबोध सदा की पत्नी ने अजीत सदा के गले से चांदी का सिकड़ी खोल लिया. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मारपीट में दो महिला जख्मी

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाना क्षेत्र में मारपीट के दो अलग-अगल घटना में इसी गांव के राजीव पासवान की पत्नी 30 वर्षीय पावा देवी एवं रमन महतो की पत्नी आरती कुमारी जख्मी हो गयी. शनिवार को दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में किया गया. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की जानकारी ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें