लखीसराय. किऊल थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर स्थित रेलवे मैदान के निकट गत छह अगस्त को चार-पांच युवक द्वारा मारपीट में जख्मी पीड़ित की शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पीड़ित ने स्वयं जीवित रहने के दौरान आरोपी के खिलाफ किऊल एवं एससी/एसटी थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन देने की बात कही थी. जिस पर उन्हें पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल जाने की बात कही गयी थी. पीड़ित की मौत के बाद उनकी पत्नी अनीता देवी ने दोनों ही थाना के द्वारा मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एसपी पंकज कुमार को लिखित शिकायत की. परिजन की मानें तो एसपी से शिकायत के बाद हरकत में आयी पुलिस द्वारा उनके पति का पोस्टमार्टम कराया गया. हालांकि अभी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. ज्ञात हो कि स्थानीय किऊल धर्मशाला महादलित टोला निवासी जेहल मांझी के 40 वर्षीय पुत्र अजय मांझी ने गांव के ही रामानंद यादव के पुत्र रौशन कुमार, चंदन ठाकुर, अशोक यादव के पुत्र गोलू यादव, राजाराम यादव के पुत्र बंटी यादव एवं गोविंद राम के पुत्र गरीब राम पर जबरदस्ती पैसा मांगने के विरोध करने पर गंभीर रूप से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही थी. जिसमें पांच हजार मारपीट के दौरान छिनतई का भी आरोप लगाया था. सभी आरोपी का जिक्र मृतक की पत्नी अनीता देवी ने एसपी को दिये आवेदन में भी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है