जमीन विवाद में युवक को गोली मारकर किया घायल

घायल के बयान पर दो भाइयों व एक भाभी पर मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:18 PM

लखीसराय. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-सोंधी मार्ग पर सोमवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया, गोली युवक के पैर में लगी. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मामले को लेकर मंगलवार को पीड़ित के फर्द बयान पर तेतरहाट पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यहां बता दें कि एसपी कोठी के पास रहने वाले रामचंद्र महतो का पुत्र विद्यासागर सोमवार की देर शाम अपनी बहन के बड़तारा गांव जा रहा था कि लखीसराय-सोंधी मार्ग पर बदमाशों ने उसपर गोली चला दी. वहीं इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि भाइयों के बीच एसपी कोठी के पास सात कमरे के मकान को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं घायल ने मामले में अपने भाई सतीश कुमार व भाई संगीता देवी सहित एक अन्य भाई भूसो महतो को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version