शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ करता रहा दुष्कर्म, गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ करता रहा दुष्कर्म, गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 6:56 PM

सूर्यगढ़ा. मानिकपुर गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देखकर युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को मानिकपुर गांव में ग्रामीणों ने आरोपी युवक को किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा तथा उसे मानिकपुर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में पुलिस ने पीरी बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव के रहने वाले अरविंद महतो के पुत्र सुधांशु कुमार को गिरफ्तार किया है. किशोरी की मां के द्वारा मानिकपुर थाने में कांड संख्या 33/24 के तहत धारा 376 भादवि एवं चार पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शनिवार को सूर्यगढ़ा थाने में महिला पुलिस पदाधिकारी एसआई कुमारी अलका द्वारा किशोरी का 161 का बयान दर्ज किया गया तथा किशोरी का 164 का बयान दर्ज कराने लखीसराय कोर्ट ले जाया गया. आरोपी युवक को भी पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक सोशल मीडिया के माध्यम से किशोरी के संपर्क में आया. दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे. शुक्रवार को आरोपी युवक किशोरी से मिलने मानिकपुर गांव आया. उसने अपने एक दोस्त के घर किशोरी को बुलाया. ग्रामीणों को जब मामले की भनक मिली, तो ग्रामीणों ने युवक को किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की मंदिर में शादी रचा दी, लेकिन लड़के के पिता लड़की को रखने के लिए राजी नहीं हुए. बाद में लड़की की मां ने मानिकपुर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी.

इस संबंध में मानिकपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दानिश इकबाल ने बताया कि दुष्कर्म मामले में शिवनगर गांव के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ धारा 376 भादवि एवं चार पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version