मुस्तफापुर गांव के समीप सड़क हादसे में मृत युवक की हुई पहचान

कजरा-सूर्यगढ़ा मुख्य मार्ग में मुस्तफापुर गांव भोला पासवान आटा मिल के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में घायल बाइक चालक की गुरुवार देर रात सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:31 PM

सूर्यगढ़ा. कजरा-सूर्यगढ़ा मुख्य मार्ग में मुस्तफापुर गांव भोला पासवान आटा मिल के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में घायल बाइक चालक की गुरुवार देर रात सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक बाइक चालक की पहचान कजरा थाना क्षेत्र के अरमा निवासी शंकर बिना का 27 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रंजीत बाइक से अपने ससुराल शाम्हो जा रहा था. तभी वह मुस्तफापुर गांव के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गया. पुलिस के मुताबिक बाइक की साइकिल से टक्कर हुई, जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि मामले को लेकर समाचार प्रेषण तक मानिकपुर थाना में आवेदन नहीं दिया गया था. बता दें कि गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे चार की संख्या में अज्ञात लोग बाइक चालक को सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर चले गये. तब बाइक चालक की पहचान नहीं हो पायी थी, लेकिन यहां प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया था. मुस्तफापुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क हादसा में दो-तीन अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. इधर, माणिकपुर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर मानिकपुर थाने ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version